छोटे शहरों को लुभायेगी जूम एयर

zoom airबिजनेस डेस्क। भारत की नई फुल टाइम एयरलाइन्स कंपनी जूम एयर को आज लॉन्च किया गया है। एयरलाइन्स ने अपनी पहली उड़ान आज दिल्ली से दुर्गापुर के लिए भरी जिसे केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू ने हरी झंडी दिखाई। माना जा रहा है कि छोटे शहरों को जोडऩे पर इस एयरलाइंस कंपनी का ज्यादा ध्यान रहेगा। शुरुआती दौर में कंपनी की फ्लाइट्स दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और हैदराबाद तक रहेंगी। वहीं कंपनी का दावा है कि वह छोटे शहरों तक फ्लाइट्स मुहैया कराएगी। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक फैज 1 में जूम- नई दिल्ली से आइजवाल, औरंगाबाद, चंडीगढ़, धर्मशाला, दीमापुर, दुर्गापुर, कल्लू, लखनऊ, रांची, श्रीनगर, शिलॉन्ग जैसी जगहों तक अपनी सेवाएं मुहैया कराएगी।
जूम एयर गुरुग्राम स्थित जैक्सस एयर सर्विस की फर्म है। इसके ऑपरेशन्स में बोमबार्डियर विमान इस्तेमाल होंगे। यह विमान साइज में काफी छोटे होते हैं, किसी प्राइवेट प्लेन की तरह। अपने 50 सीटर वाले विमानों से देश के ज्यादातर छोटे-बड़े शहरों को एयरलाइन्स जोडऩे का काम करेगी। कंपनी के सीईओ सिविल एविएशन सेक्टर के दिग्गज कोस्तव धर हैं। धर पहले हार्मोनी एयरक्राफ्ट कंपनी के सीईओ और प्रसिडेंट भी रह चुके हैं।