यूपी में गुरुवार को रहा रैलियों का रेला

collage upलखनऊ। उत्तर प्रदेश में गुरुवार का दिन रैलियों के नाम रहा। सूबे के हर छोर को सभी दलों के दिग्गजों ने संभाले रखा। फिरोजाबाद में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चार रैलियों में जनता से वोट की अपील की तो गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सीतापुर और हरदोई में चुनावी माहौल गरमाया। हरदोई के सिएशन डिग्री कॉलेज से जीत की हुंकार भरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में विशाल जनसभा को संबोधित किया। फर्रूखाबाद में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा को बेदाग बताते हुए सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। आइए पांच-पांच बिंदुओं के जरिए जानते हैं बड़े नेताओं के जनसभाओं की खास बातें। इन बड़े नेताओं के अलावा भाजपा के योगी आदित्यनाथ, कलराज मिश्र, उमा भारती, केशव प्रसाद मौर्य और अमित शाह और कांग्रेस के राज बब्बर, गुलाम नबी आजाद, प्रमोद तिवारी ने जनसभाओं को संबोधित किया। इनके अलावा बसपा के नसीमुद्दीन सिद्दीकी और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी के अलावा अन्य नेताओं ने जनता से अपनी पार्टी के पक्ष में वोट की अपील की।