जियो प्राइम में मिलेंगे ढेरों फायदे: रहें तैयार

Jio-Primeबिजनेस डेस्क। रिलायंस जिओ के लिए यह खुशखबरी है कि ज्यादातर यूजर्स उसके साथ बने रहेंगे। खबर है कि मौजूदा जिओ यूजर्स में से 84 फीसदी से ज्यादा यूजर्स के अप्रैल में कंपनी के साथ जुड़े रहते हुए 31 मार्च से पहले प्राइम मेंबरशिप ले लेंगे। यह जानकारी बैंक ऑफ अमरीका मेरिल लिंच के एक सर्वे में सामने आई है।
इस सर्वे में बताया गया है कि 1,000 जिओ कस्टमर्स का ऑनलाइन सर्वे किया गया। इनमें से 84 फीसदी जिओ यूजर्स ने कहा कि वे प्राइम मेंबरशिप लेंगे ऑफर ले रहे हैं। इसमें कहा गया है कि इन यूजर्स में से 70 फीसदी 303 रुपए प्रतिमाह का रिचार्ज वाला पैक लेना पसंद करेंगे। इस रिपोर्ट के अनुसार जिओ द्वारा प्राइमरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या में इजाफा हुआ है। यह दिसंबर 2016 में 50 फीसदी से बढ़कर 66 फीसदी हो चुकी है। इस सर्वे की रिपोर्ट में कहा गया है कि जिओ प्राइम ऑफर के बारे में जागरूकता स्तर ज्यादा (लगभग90 फीसदी) है। वहीं, 96 फीसदी यूजर्स का कहना है कि वो जिओ (लगभग84 फीसदी प्राइम मेंबरशिप ऑफर और 12 फीसदी गैर प्राइम ऑफर) के लिए भुगतान करेंगे। गौरतलब है कि जिओ ने सितंबर में 2016 में अपनी सेवा की शुरूआत की। इसके बाद महज 6 महीनों में ही इसके यूजर्स की संख्या 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।