गुरदासपुर में आतंकी हमला, अब तक 13 की मौत, एसपी डिटेक्टिव बलजीत सिंह शहीद

gurdaspur
गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर में जम्मू जा रही यात्री बस पर आतंकियों ने हमला किया है। हमलवारों की संख्या चार बताई जा रही है, जिनमें से तीन सेना की वर्दी में है। आतंकियों ने पहले यात्री बस पर हमला किया और फिर दीनानगर पुलिस थाने में घुसकर फायरिंग कर रहे है। गोलीबारी जारी है। गृह मंत्रालय ने आतंकी हमले की पुष्टि की है। हमले में एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि तीन पुलिसवालों समेत सात लोग घायल हो गए हैं। हमले में गुरदासपुर के एसपी डिटेक्टिव बलजीत सिंह शहीद हो गए हैं। दीनानगर पुलिस थाने में घुस गए फायरिंग अभी भी जारी है। कार्रवाई में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है, जबकि कुल 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। हमले में दो कैदियों समेत पांच लोग भी मारे गए हैं। सेना और हृस्त्र के करीब 900 से अधिक जवानों को स्टैंड बाय पर रखा गया है। आतंकियों की संख्या 15 बताई जा रही है। एक घायल पुलिसकर्मी ने बताया कि आतंकियों में एक महिला भी शामिल है। गृह मंत्रालय ने हमले के मद्देनजर देशभर में हाईअलर्ट जारी कर दिया है। हमलावर मारुति कार में सवार होकर आए थे। सीमा को सेना पर घुसपैठ की संभावना के बाबत अलर्ट कर दिया गया है।