हीरे की गणेश प्रतिमा: कीमत 600 करोड़

ganesha-statueफीचर डेस्क। हम आपको आज विश्व के सबसे कीमती गणपति प्रतिमा के बारे में बताते हैं जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। जिस गणपति मूर्ति की हम बात कर रहे है उसकी कीमत 600 करोड रुपए लगाई गई है। गुजरात राज्य में स्थित सूरत शहर, हीरा नगर के नाम से प्रसिद्ध है। दरअसल इसी हीरे की नगरी में एक सुंदर गणेश मूर्ति निकली है जो कच्चे हीरे की है। बताया जा रहा है कि मूर्ति 182.3 कैरेट की है। बताया जा रहा है कि मूर्ति 36.5 ग्राम की है जिसकी कीमत मार्केट में करीब 600 करोड रुपए है। सबसे महंगे एवं हीरे के इस गणेश प्रतिमा की सबसे विशेष बात यह है कि ये नेचुरल है मानवमिर्मित नहीं। फिलहाल गणपति जी की यह मूर्ति सूरत के एक जाने माने डयमंड बिजनस मैन कनुभाई आसोदरिया के पास है। आसोदरिया के परिवार के अनुसार, 12 वर्षों पूर्व बेल्जियम से एक कच्चे हीरों का खेप आया जिसमें उन्हें ये हीरे के गणपति जी मिलें। हीरे की इस गणेश मूर्ति को आसोदरिया परिवार ने घर के मंदिर में स्थापित कर दिया है।
हैरानी की बात तो ये है कि अब तक इस परिवार को मूर्ति खरीदने के लिए 600 करोड रुपए तक के ऑफर आ चुके हैं। इतने बडे ऑफर के बाद भी परिवार मूर्ति को बेचना नहीं चाहता। इसके का कारण ये हैं कि ये हीरा कोहिनूर से भी अधिक कीमती है। हम आपको बता दें कि कोहिनूर 105 कैरेट है, जबकि गणपति की ये प्रतिमा 182 कैरेट 53 सेंट की है।