गौशाला के बहाने दिखेगा राजनीति का नया आयाम

yogi-लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी में कान्हा उपवन का दौरा किया। लेकिन वो इस दौरान अकेले नहीं थे। उनके साथ थे प्रतीक यादव व उनकी पत्नी अपर्णा यादव। योगी आदित्यनाथ का गायों के प्रति प्रेम जग जाहिर है और यहां इसकी बानगी देखने को मिली। उपवन में उन्होंने ज्यादा समय गौ-शाला में ही व्यतीत किया था। इनके अलावा वहां पर उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा व नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना तथा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह भी उपस्थित थीं। गौशालो को अपर्णा यादव की एनजीओ चलाती है। ये गौशाला राजधानी के सरोजनीनगर में स्थित है जिसका विकास डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने अपने मेयर के कार्यकाल में कराया था। इस कान्हा उपवन में लावारिस पशुओं के साथ गाय, भैंस और कुत्तों को रखा जाता है। वहां पर इनकी देख-रेख होती है। गौरतलब है कि सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ से पिछले हफ्ते ही अपर्णा यादव व प्रतीक यादव वीवीआईपी गेस्ट हाऊस पहुंचे थे। तभी से कयासे लगाना शुरू हो गई थी कि शायद दोनों भाजपा में शामिल हो सकते हैं। आज उनकी मुलाकात ने एक बार फिर इस बात को हवा दे दी है।