नवरात्रि में बढ़ी फलों की आवक

fruitरायपुर (आरएनएस)। नवरात्रि में इन दिनों मौसमी फल तरबूज, खरबुजा, आम, ककड़ी सहित पपीता, अंगुर, केला, चिकू सहित अन्य फलों की खपत बढ़ गई है। जिससे फलों की जमकर बिक्री हो रही है। हालांकि इन फलों में सर्वाधिक खरबुजा व तरबुजों की मांग ज्यादा देखी जा रही है। ये फल ना केवल मीठे व स्वाद से भरपूर है, बल्कि गर्मी से भी लोगों को राहत दे रहे है।
नवरात्रि के प्रारंभ होते ही राजधानी में जगह-जगह फल बेचने वालों की दुकानें प्रतिदिन लगाई जा रही है। हालांकि गर्मी को देखते हुए इन दिनों तरबुज व खरबूजों की आवक सबसे अधिक है, जिसके चलते ये दोनों फल की बिक्री भी सबसे अधिक हो रही है। मौसमी फल ना केवल खाने में मीठे व स्वाद से भरपुर है, बल्कि लोगों को गर्मी से भी राहत दे रहे है। इसके अलावा ककड़ी व आम की आवक भी बढ़ गई है। बताया जाता है कि इस बार आम का उत्पादन अच्छा हुआ है, जिसके चलते शुरूआत आवक से ही इसके दाम में गिरावट देखी जा रही है। आम 50 से 60 रूपये प्रति किलो में बिक रहे है। जबकि तरबुज 20 व खरबूजा 40 रूपये प्रति किलो बिक रहे है। इन फलों के अलावा मौसमी फल ककड़ी की भी अच्छी डिमांग है। शरीर में पानी की कमी को दूर करने का काम करने वाली ककड़ी भी 35 से 40 रूपये किलो बिक रही है। इन फलों के अलावा नवरात्रि में अंगूर, केला, पपीता, सेब, चिकू सहित अन्य फलों की मांग भी बढ़ी है। हालांकि इन फलों में से पपीता, केला और आम की मांग अभी कम देखी जा रही है। लोग इन फलों को अन्य फलों की तुलना में कम लेना पसंद कर रहे है इसकी वजह इन फलों को कमिकल से पकाने का पूर्व में उजागर हो चुके कई मामले है। रायपुर शहर के देवपुरी और जवाहर मार्केट में खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर कई क्विंटल केमिकल से पकाए गए ये तीनों फल जब्त किए थे। अखबारों में छपी खबरों व सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंची खाद्य विभाग की इस कार्यवाही के बाद इन तीनों फलों को खरीदने से कतराने लगे है, जिससे इन तीनों फलों की मांग कम देखी जा रही है।