घर बैठे बुक होगा अनारक्षित टिकट: स्टेशन पर मिलेगा प्रिंट

नई दिल्र्ली (आरएनएस)। जल्द ही अनारक्षित टिकट खरीदना आसान हो जाएगा। यात्री घर बैठे किसी भी रूट का टिकट खरीद सकेंगे। ऑनलाइन टिकट बुक कराने के बाद रेलवे स्टेशन पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से इसका प्रिंट ले सकेंगे। यात्रियों को यह सुविधा देने के लिए उत्तर रेलवे मोबाइल एप विकसित कर रहा है। कुछ विशेष रूट पर ऑनलाइन अनारक्षित टिकट खरीदने की भी सुविधा शुरू की गई है। नई दिल्ली-पलवल रूट पर सितंबर 2015 में यह सेवा शुरू की गई थी। कुछ महीने पहले गाजियाबाद रूट पर भी यह सुविधा शुरू कर दी गई है। पेपरलेस टिकट जिस मोबाइल फोन से बुक किया जाता है, उसे सफर के दौरान साथ रखना होता है क्योंकि इसे किसी और नंबर पर फॉरवर्ड नहीं किया जा सकता है। टिकट खरीदने के एक घंटे के अंदर यात्रा शुरू करनी पड़ती है। इस कारण सभी यात्री इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। नई सुविधा में इस तरह की बाध्यता नहीं रहेगी। यात्रियों की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) के साथ मिलकर ऐसा एप विकसित कर है, जिससे यात्री किसी भी रूट पर चलने वाली मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन का टिकट बुक करा सकेंगे। टिकट बुक होने पर यात्री के मोबाइल फोन पर एक कोड नंबर आएगा। रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर यात्री जब इस कोड नंबर को एटीवीएम में डालेंगे तो टिकट का प्रिंट मिल जाएगा। किराये का भुगतान भी एप के जरिये होगा।