मौतों का कारण ऑक्सीजन की कमी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा तय

गोरखपुर। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में हुई मौतों के पीछे ऑक्सीजन कारण है कि नही यह मरने वाले बच्चों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से तय होगी। हालांकि मेडिकल कालेज प्रशासन और सरकार ऑक्सीजन की कमी से इंकार कर रही है। गोरखपुर के विधायक डा. राधामोहन अग्रवाल ने कहा कि नेहरू अस्पताल में करीब 11 सौ मरीज भर्ती होते है, मिली जानकारी के मुताबिक इस समय करीब 95 मरीज इंसेफेलाइटिस के हैं। इस घटना की जांच के लिए उन्होने मुख्यमंत्री से बात की है। मुख्यमंत्री ने डीएम को जांच करने के निर्देश दिये है।
गोरखपुर के बाल रोग विशेषज्ञ डा. आरएन सिंह ने कहा कि बच्चों की मौत के पीछे ऑक्सीजन कारण है इसके लिए पोस्टमार्टम होना चाहिए। उन्होने कहा कि मौत का कारण सिर्फ ऑक्सीजन हो यह कहना मुश्किल है। डा. ने कहा कि गांव के लोग बच्चों के पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते है।