श्रद्धांजलि यात्रा में शिवपाल ने कुरेदे पुराने घाव

इटावा। मुलायम सिंह यादव के समर्थकों ने इटावा में अमर शहीद श्रद्धांजलि यात्रा निकाली जिसके समापन पर शिवपाल यादव ने एक बार फिर समाजवादी परिवार के झगड़े का जिक्र करते हुए कहा कि अगर 1 जनवरी को नेताजी का अपमान ना हुआ होता तो प्रदेश में फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार होती। शिवपाल ने कहा कि आज नेताजी के साथ प्रदेश का नौजवान खड़ा है और सारे मुसलमान भी साथ खड़े हैं. आज बड़ा फैसला लेने की जरूरत है. लेकिन इतना सब होने के बाद भी मुलायम ने परिवार के झगड़े और अखिलेश का नाम लिए बिना नौजवानों से आह्वान किया कि अन्याय का साथ ना देकर न्याय का साथ दें. साथ ही एक बार फिर केंद्र सरकार को चेताया कि चीन भारत पर हमला करने की तैयारी कर चुका है। समाजवादी पार्टी ने मंगलवार स्वतंत्रता दिवस पर इटावा के तकिया चौराहे से अमर शहीद श्रद्धांजलि यात्रा का शुभारंभ किया. इस मौके पर शिवपाल यादव ने तिरंगा उठाकर यात्रा की शुरुआत की. शिवपाल ने देशवासियों को 71वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी।