केजरीवाल बोले: हमका माफी दई दो, हमसे भूल होई गई

 

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में चल रहे मानहानि केस में माफी मांग ली है। केजरीवाल ने सोमवार को हरियाणा के भाजपा नेता व पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना से दिल्ली हाई कोर्ट में माफी मांगी है। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अवतार सिंह भड़ाना ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इसके साथ ही एक करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग भी की थी।
माफी मांगने के दौरान उन्होंने तर्क दिया है कि उन्होंने अपने सहयोगी के बहकावे में आकर अवतार भड़ाना के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि बाद में उन्हें जानकारी हुई कि वो आरोप सही नहीं है, इसलिए वो माफ़ी मांग रहे हैं। उन्होंने अपने लिखित हलफनामें में कहा है कि उनका भडऩा पर इस तरह के आरोपों को लगा कर उनकी छवि को खराब करने का कोई मकसद नहीं था।
ज्ञात हो कि अरविंद केजरीवाल ने पूर्व लोकसभा सांसद अवतार सिंह भड़ाना के संबंध में 31 जनवरी 2014 को एक आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भड़ाना देश के सबसे भ्रष्ट व्यक्तियों में से एक हैं।