माया ने भी लालू को कहा बॉय-बॉय

 

नई दिल्ली। पटना के गांधी मैदान में 27 अगस्त को आरजेडी की रैली में बीएसपी का कोई भी सदस्य हिस्सा नहीं लेगा। बीएसपी के इस कदम से आरजेडी चीफ लालू प्रसाद द्वारा विपक्षी दलों को एक करने की मुहिम को झटका लगा है। पहले ऐसी खबर थी कि बीजेपी भगाओ, देश बचाओ रैली में मायावती हिस्सा नहीं लेंगी, लेकिन बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र बतौर पार्टी प्रतिनिधि के रूप में हिस्सा लेंगे। अब मायावती ने खुद घोषणा कर दी है कि पार्टी इस रैली में मंच साझा नहीं करेगी।
मायावती ने गुरुवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, बीएसपी पटना की रैली में हिस्सा नहीं लेगी। आरजेडी को पहले ही बता दिया गया है कि बीएसपी तभी मंच साझा करेगी जब उसे बताया जाएगा कि कौन सी पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी।