पीएम मोदी ने हिंसा पर जताई चिंता

 

नई दिल्ली। रेप मामले में पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद फैली हिंसा पर पीएम नरेंद्र मोदी ने चिंता व्यक्त की है। बता दें कि राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद हुई हिंसा में 30 लोगों की मौत हुई है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को एक के बाद एक किए ट्वीट में कहा, आज हुई हिंसा काफी दुखद है। मैं इस हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं और सभी से शांति बहाल करने की अपील करता हूं। पीएम ने एक अन्य ट्वीट में कहा, कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मैंने गृह सचिव और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ स्थिति की समीक्षा की है।