बर्थ डे पर गुजरात में प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे मोदी

 

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने 67वें जन्मदिन पर गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। उस दिन वह वडोदरा में नर्मदा से जुड़े 3 प्रॉजेक्ट्स की लॉन्चिंग के बाद दाभोई में रैली को संबोधित करेंगे। बता दें कि इस साल के आखिर में गुजरात और हिमाचल विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं। मोदी 17 सितंबर को अपने गुजरात दौरे पर नर्मदा डैम के नवनिर्मित गेटों का उद्घाटन करेंगे। नए गेटों के बनने से डैम की ऊंचाई बढक़र 138.68 मीटर हो गई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी केवादिया में धार्मिक नेताओं की मौजूदगी में डैम के गेटों का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह लोगों को संबोधित करेंगे।
विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने से पहले यह संभवत: मोदी की आखिरी रैली होगी। पार्टी ने गुजरात चुनाव को लेकर पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। गुजरात प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का गृह राज्य भी है लिहाजा बीजेपी के बड़े-बड़े नेता चुनाव जीतने की रणनीति बनाने में जुटे हैं।