इसरो ने लांच किया 8वां उपग्रह

 

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने स्वदेशी नेवीगेशन प्रणाली इंडियन रीजनल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (आईआरएनएसएस या नाविक) सीरीज का 8वां उपग्रह लॉन्च किया है। नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस-1 की लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लॉन्च पेड लॉन्च किया गया। इसे पीएसएलवी-सी 39 की मदद से अंतरिक्ष में छोड़ा गया। यह उपग्रह इसी सीरीज के पहले उपग्रह आईआरएनएसएस-वनए की जगह लेगा। इसे एक जुलाई 2013 को लॉन्च किया गया था। लेकिन पिछले जुलाई माह में इसमें लगे तीन रूबीडियम एटॉमिक क्लॉक ने काम करना बंद कर दिया था। नेवीगेशन प्रणाली की सटीकता के लिए ये क्लॉक अहम होती हैं। क्लॉक खराब होने पर यह उपग्रह सिर्फ संदेश भेजने के लायक बचा है। नेवीगेशन के लिए इसकी जगह ढ्ढक्रहृस्स्-1॥ को स्थापित किया जाएगा। इसमें काफी ताकतवर एटॉमिक क्लॉक होती हैं।