जेल में भी साथियों के लिए कंटक बना है राम रहीम

 

 

रोहतक। सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम रोहतक जेल में बंद डेढ़ हजार कैदियों पर भारी पड़ गए हैं। जिस दिन से बाबा जेल में आए हैं, तब से इन कैदियों का सुकून ही छीन गया है। ये कहना है कि एक ऐसी कैदी, जिसने बाबा की वजह से जमानत होने के बाद भी 5 दिन अतिरिक्त जेल काटी है। हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा हुए डॉ स्वदेश किराड़ कल जब रोहतक जेल से बाहर आए तो उन्होंने मीडिया के आगे कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने बताया कि वे बाबा के अप्रूवल सेल के बराबर वाली सेल में ही थे। किराड़ ने कहा कि बाबा की वजह से उन्हें पांच दिन अतिरिक्त कारावास काटना पड़ा है। उन्होंने बताया, मेरी 25 को हाईकोर्ट से जमानत हो गई थी। लेकिन बाबा की वजह से पांच दिन अतिरिक्त रहना पड़ा। यहां हम आपको बता दें कि तय सीमा के बाद किसी भी कैदी को जेल में रखा नहीं जा सकता। दिन और समय पर ही कैदी की रिहाई होती है। लेकिन बाबा की वजह से एक तरह की इमरजेंसी इस समय रोहतक जेल में लगी हुई है। किराड़ ने कहा, जैसे ही 25 अगस्त को राम रहीम जेल में आए तो एक प्रकार से ऐसा लगा कि जेल में ही हमारी जेल हो गई। सभी हमारे अधिकार छीन लिए गए। हमें बाहर तक नहीं निकलने दिया गया। पांच दिन से मैं ब्लॉक में ही बंद था। हमें जो 5 मिनट फोन पर बातचीत करने के लिए मिलते हैं, जिसमें कि हम अपने वकील या परिजनों से फोन पर बात करते हैं, वो भी हमें बाबा के आने के बाद से नहीं दिए गए। हमारे परिजनों को मिलने के लिए जेल तक भी नहीं पहुंचने दिया।
अनुसूचित जाति को लेकर आंदोलन और उसके कारण 9 माह से जेल में बंद किराड़ ने बाहर आते ही बताया कि इन पांच दिनों में 29 तारीख तक न किसी बंदी को बैरक से बाहर आने दिया गया और ना ही सरकार से जो फोन की सुविधा मिलती है वो मिल पाई। 2 किमी तक हमारे परिजनों को रोक दिया गया है।