देशभर में बकरीद की धूम: पीएम ने दी बधाई

 

नई दिल्ली। आज शनिवार को पूरे देश में ईद-उल-जुहा यानी बकरीद मनाई जा रही है। इस दिन कुर्बानी देने की मान्यता है। जो लोग बकरा या अन्य जानवर खरीद सकते हैं वह कुर्बानी देते हैं और एक दूसरे को दावत देकर ईद-उल-जुहा की बधाई देते हैं। ईद-उल-जुहा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है। इंटरनेट ने जब पुरी दुनिया को मोबाइल में समेट दिया है तो ऐसे में लोग दूर देश या स्थान में बसे अपनों को सोशल मीडिया से बधाई देना नहीं भूलते। लोग वॉट्सएप, फेसबुक और अन्य मैसेंजर एप्स के जरिए बधाई दे रहे हैं।