चीन दौरा: शपथ ग्रहण के बाद फिर उड़ जायेंगे मोदी

 

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पांच दिन के चीन और म्यांमार के दौरे पर रवाना होंगे। चीन में वह नौवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने भारत का पक्ष रखेंगे। इसके बाद वह म्यांमार भी जाएंगे।
भारत की मेजबानी में आयोजित पिछले ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान को दुनियाभर के आतंकवाद की जननी कहा था। इसके अलावा पिछले दिनों डोका ला पर गतिरोध समाप्त होने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को कूटनीतिक परिप्रेक्ष्य में बेहद खास माना जा रहा है। वह 3 से 5 सितंबर तक चीन यात्रा पर रहेंगे, जहां सम्मेलन में हिस्सा लेने फजियान प्रांत के जियामेन शहर जाएंगे। सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात भी हो सकती है। दोनों देशों के बीच किन मुदों पर चर्चा या बातचीत होगी, इसका कोई आधिकारिक ब्योरा नहीं दिया गया है। सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी 5 से 7 सितंबर तक म्यांमार यात्रा पर रहेंगे। उनका यंगून और बेगान जाने का कार्यक्रम है। वह स्टेट काउंसलर आंग सान सू की और राष्ट्रपति यू थिन क्वा से मुलाकात कर सकते हैं। यह मोदी की पहली द्विपक्षीय म्यांमार यात्रा होगी। इससे पहले वह 2014 में आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने म्यांमार गए थे।