आवासीय इमारत ढही: चार की मौत

 

तिरूचिरापल्ली, तमिलनाडु। 70 वर्ष पुरानी तीन मंजिला एक आवासीय इमारत के ढह जाने से पांच वर्षीय एक बालक समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस और अग्निशमन दल के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में 18 महीने की एक बालिका चमत्कारिक ढंग से बच गयी और मलबे से उसे सुरक्षित निकाल लिया गया। यह हादसा तडक़े तीन बजे तब हुआ जब इमारत में रहने वाले लोग सो रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कार्तिक (30) और उनके पुत्र हरीश (5), दंपति पलानी और राजाती के रूप में हुयी है। अधिकारियों ने बताया कि रॉकफोर्ट क्षेत्र के निकट स्थित थानजई कुला स्ट्रीट पर स्थित इमारत का भूतल रातभर हुई भारी बारिश के कारण कमजोर हो गया था जिससे इमारत ढह गयी। इमारत में कुल 20 लोग रहते थे। एक परिवार बाहर था जबकि दो निवासी कुछ कंपन महसूस होने के बाद सुरक्षित ढंग से बाहर निकल आये। पुलिस ने बताया कि पांचों घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। राहत एवं बचाव अभियान शुरू होने के लगभग दो घंटे बाद पिता और पुत्र के शव मिले। पुलिस ने बताया कि कार्तिक की पत्नी कार्तिचका भी घायलों में शामिल है। उन्हें बेहोशी की हालत में पाया गया और अस्पताल ले जाया गया।