हनीप्रीत नेपाल में : हरियाणा पुलिस भी पीछे

 

सिरसा। सजायाफ्ता बाबा रामरहीम की बेटी हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा पुलिस सोमवार को लखीमपुर खीरी पहुंच गई। वहां पुलिस ने नेपाल बॉर्डर पर छानबीन की और गौरीफंटा बॉर्डर पर हनीप्रीत के बारे में पूछताछ की। अटकलें हैं कि हनीप्रीत नेपाल भाग सकती है।
रेप के मामले में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम सिंह की चेली और मुंहबोली बेटी के खिलाफ तीन दिन पहले ही हरियाणा पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था। इस नोटिस के बाद हनीप्रीत देश छोडक़र नहीं जा सकती। ऐसे में हरियाणा पुलिस को शक है कि हनीप्रीत खुले बॉर्डर के सहारे नेपाल भाग सकती है। आशंकाओं के मद्देनजऱ सोमवार को हरियाणा पुलिस की टीम इंडो नेपाल बॉर्डर के गौरीफंटा कस्बे में पहुंची। गौरीफंटा पुलिस और एसएसबी को हनीप्रीत की तस्वीरें दिखा कर यह जानने की कोशिश की कि कहीं वह नेपाल की तरफ तो नहीं गई। करीब दो घंटे तक हरियाणा पुलिस के अधिकारी बॉर्डर पर जमे रहे। एसपी खीरी डॉ. एस चनप्पा ने छापेमारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस की टीम ने गौरीफंटा कोतवाली पुलिस से संपर्क किया था। हरियाणा पुलिस ने इस मामले में स्थानीय पुलिस का सहयोग मांगा है।