बच्चों की कब्रगााह बना बीआरडी कालेज: 24 और मरे

 

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कालेज में बीते 48 घंटे के दौरान 24 और बच्चों की मौत हो गयी। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा पी के सिंह ने बताया कि विभिन्न वार्डों में तीन सितंबर को नौ बच्चों की मौत हुई जबकि चार सितंबर को 15 बच्चों की मृत्यु हुई। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मेडिकल कालेज में इस वर्ष मरने वाले बच्चों की संख्या बढकर 1341 हो गयी।
सिंह ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कालेज में सुविधाओं को सुधारने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 24 नये वार्मर मुहैया कराये हैं जो नवजात शिशुओं के लिए उपयोग में आते हैं। ये नये वार्मर लगा दिये गये हैं। सिंह ने बताया कि बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से मेडिकल कालेज में 18 नये डाक्टर भी आये हैं। उन्होंने बताया कि इनमें दस जूनियर रेजीडेंट डाक्टर, सात मेडिकल अफसर और एक प्रोफेसर शामिल हैं।