गया में शुरू हो गया पितृपक्ष मेला: 20 सितम्बर तक होगा आयोजन

 

गया। बिहार के गया में सनातन धर्मावलंबियों का पितृपक्ष मेला आज से शुरू हो गया। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज पितृपक्ष मेला का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य सरकार देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को हर कदम उठाने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सुरक्षा का प्रबंध को लेकर 350 महिला पुलिसकर्मियों सहित तीन हजार पुलिसकर्मियों को लगाये जाने के साथ अन्य आवश्यक व्यवस्था की गयी है। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान गया में पितृपक्ष के आयोजन को लेकर कई निर्णय लिए गए। आगामी 20 सितंबर तक चलने वाले इस पितृपक्ष मेले में करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना व्यक्त की जा रही है। समारोह को अन्य मंत्री कृष्णनंद वर्मा, प्रेम कुमार और प्रमोद कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया।