पटेल की पंजाबी शादी में होगा रचना खन्ना का धमाल

अनिल बेदाग, मुंबई। पंजाबी, मारवाड़ी और बिहारी, ये तीन ऐसी भाषाएं हैं जिन्हें बोलने के लिए उस क्षेत्र विशेष की माहौल को जानना पड़ता है, वहां की संस्कृति में खुद को ढालना पड़ता है और तभी किरदार द्वारा बोली जाने वाली उस भाषायी महक का अहसास होता है जिसकी मिसाल दी है रचना खन्ना ने, जिन्होंने बेहद कम समय में इन भाषाओं को बोलने वाले किरदारों में खुद को उतारा या ढाला है और अपनी पहचान कायम की है। हम बात कर रहे हैं रचना खन्ना की। आज वह थियेटर, टीवी और फिल्म, इन तीनों माध्यमों में अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं। अब तक दर्शकों ने उन्हें टीवी धरावाहिकों में ही देखा है, पर जल्द ही वह रूपहले परदे पर नजऱ आने वाली हैं। उनकी आने वाली फिल्म का नाम है पटेल की पंजाबी शादी। रचना खन्ना दिल्ली से हैं। यह आश्चर्य का विषय है कि अभिनय के क्षेत्र में मुकाम हासिल करने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं की उम्मीदें भी कई बार चकनाचूर हो जाती हैं, लेकिन रचना ने अभिनेत्री बनने का ख्वाब नहीं लिया लेकिन उनकी तकदीर ने उन्हें अभिनेत्री बनाकर ही दम लिया। ये किस्मत नही तो और क्या है। हो सकता है ये कृष्ण भक्ति का फल हो, जो रचना के तन-बदन मेें दौड़ती है। दिल्ली से मुंबई आकर व्यापार स्थापित करने वाले उनके पिता ने भी नहीं सोचा होगा कि उनकी बेटी मुंबई आकर टीवी व पिफल्म की दुनिया में स्थापित होने की कवायद शुरू कर देगी। टीवी में रचना का आना भी एक संयोग ही कहा जाएगा। दरअसल,रचना भगवान कृष्ण को बहुत मानती है। वह मुंबई के एस्कॉन मंदिर में माथा टेकने जाया करती थी जहां ऑडिटोरियम में ड्रामा एक्टिविटीज़ चलती रहती हैं। एक दिन रचना को कहा गया कि हम कृष्ण भक्ति पर आधरित नाटक कर रहे हैं। आप भी हमारे साथ जुड़ सकती हैं लेकिन यह भक्ति से जुड़ा कार्यक्रम है जिसकी हम कोई फीस नहीं देंगे। रचना कहती हैं कि इस तरह मैं उस नाटक से जुड़ गई। वहां कुछ कलाकार ऐसे भी थे, जो टीवी से जुड़े थे। उन्होंने मुझे टीवी शो करने की सलाह दी। हालात ऐसे बने कि एक दिन मैं ऑडीशन देने चली गई और चुन ली गई। रचना को सोनी टीवी के शो कृष्ण बेन खाखरा वाला में काम करने का मौका मिला। संजय छेल इसके लेखक थे। रचना कहती हैं कि मैंने इसमें एक पंजाबी किरदार गायत्री को प्ले किया था। सेट पर संजय जी से मुलाकात होती रहती थी। एक दिन उन्होंने मुझे फेसबुक पर मैसेज भेजा और मिलने के लिए बुलाया। जब मैं उनकी ऑफिस गई तो मुझे पटेल की पंजाबी शादी ऑफर कर दी।रचना कहती हैं रिषि कपूर जी को तो मैं बचपन से पसंद करती रही हूं। एक ही फिल्म में रिषि जी और परेश जी जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करना ग्रेट एक्सपेरिएंस रहा। संजय छेल ने बेहतरीन कॉमेडी डॉयलॉग लिखे हैं। वह एक ऐसे डायरेक्टर हैं जो आर्टिस्ट को रेस्पेक्ट देना जानते हैं। रचना अलग-अलग किस्म के रोल निभाने की इच्छुक हैं। उन्होंने डीडी नेशनल के शो हैप्पी होम्स में एक बिहारी लडक़ी सरोज का किरदार अदा किया है जबकि वह सावधान इंडिया में भी काम कर चुकी है। कई विज्ञापनों में काम कर चुकी रचना ने बिग मैजिक के शो अकबर बीरबल में भी अभिनय किया है। पटेल की पंजाबी शादी के अलावा उन्होंने प्रकाश झा की एक फिल्म फ्रॉड सैयां में भी काम किया है जिसमे अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला हैं।