हड़ताल: दोपहर तक नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

petrol pump
लखनऊ। यूपी के पेट्रोल पंप आज दोपहर तक बंद रहेंगे। वैट में की गयी बढ़ोत्तरी के विरोध में यह हड़ताल की गयी है। एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि वैट की दरें घटायी जायें जिससे सस्ते पेट्रोल का लाभ आम जनता को मिले।
पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि, यूपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर जो वैट बढ़ाया है, वह अन्य राज्यों की वैट दरों के मुकाबले प्रदेश में ज्यादा है। पेट्रोल- डीजल की कीमत बढऩे से इसका सीधा असर पंप मालिकों पर पड़ता है। वैट की दरें बढऩे से माल भाड़ा, किराया आदि बढऩे से चीजों की कीमत में बढ़ोतरी हो जाएगी। यूपी में पेट्रोल-डीजल पर प्रति लीटर के हिसाब से वैट लगता है। हरियाणा की अपेक्षा यूपी में वैट में करीब पांच रूपए का अंतर पहले से ही था।