रक्षा मंत्री सीतारमा करेंगी इंडो-पाक बार्डर का दौरा

 

बाड़मेर। रक्षा मंत्री का पदभार संभालने के बाद निर्मला सीतारमण अपने पहले फील्ड दौरे पर कल भारत-पाकिस्तान सीमा स्थित उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन का दौरा करेंगी। रक्षामंत्री के साथ एयर चीफ मार्शल बी एस धनोवा भी साथ रहेगें।
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण उत्तलाई वायुसेना स्टेशन पर वायुसैनिकों को संबोधित करने के बाद वायुसेना स्टेशन के अधिकारियों से मुलाकात करके पुन: दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी ।
गौरतलब है कि उत्तलाई वायुसेना स्टेशन भारत-पाकिस्तान सीमा का सबसे महत्वपूर्ण आपरेशनल एयरबेस है। वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान इस एयरबेस ने भारत की जीत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। पाकिस्तान की ओर से हमला अथवा किसी भी आपात परिस्थिति का मुंहतोड़ जवाब देने में उत्तलाई वायुसेना स्टेशन भारत के लिए खासा महत्वपूर्ण वायुसेना स्टेशन है।