राहुल बोले: कांग्रेस हो गयी थी अहंकारी, इसलिए हारी

 

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बक्र्ली यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। लोगों के सवालों के जवाब देने के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पार्टी के पतन की वजह भी बताई। 2014 आम चुनाव में कांग्रेस की शर्मनाक हार के कारण के बारे में जब राहुल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी अहंकारी हो गई थी। उन्होंने कहा, 2012 के आसपास कांग्रेस पार्टी को घमंड हो गया और हमने लोगों से बातचीत करनी बंद कर दी।
राहुल ने कश्मीर हिंसा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकियों के बढ़ते हमलों के लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है। छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, कश्मीर की राजनीति में युवाओं को लाने के मामले में पीडीपी आगे रही है, लेकिन जिस दिन से पीएम नरेंद्र मोदी ने पीडीपी से गठबंधन किया, उन्होंने पार्टी (पीडीपी) को तबाह कर दिया। उन्होंने (पीएम मोदी ने) घाटी में आतंकियों के लिए जगह फिर से पैदा कर दी। अब आप देख सकते हैं कि कश्मीर का क्या हाल है और वहां कैसे हिंसा बढ़ गई है।