जयपुर के चार थानों में 6 घंटे कफ्र्यू में रहेगी ढील

 

जयपुर। जयपुर के कफ्र्यू ग्रस्त चार थाना इलाकों में आज छह घंटे के लिए ढील दी जा रही है। जयपुर पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सत्यवीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हालात में तेजी से हो रहे सुधार को देखते हुए कफ्र्यू ग्रस्त सुभाष चौक, गलता गेट, रामगंज और माणक चौक थाना इलाकों में मध्याह्न बारह बजे से शाम छह बजे तक की ढील दी जा रही है।
सिंह ने बताया कि भरत सिंधी के शव को पोस्टमार्टम के बाद अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया गया है। भरत की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा।
गौरतलब है कि गत शुक्रवार की रात एक दम्पति से पुलिसकर्मी की कथित तकरार के बाद हुई हिंसक घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और सात पुलिसकर्मी समेत नौ लोग घायल हो गये थे। स्थिति पर काबू पाने के लिए चार थाना इलाकों में कफ्र्यू लगाया गया था।