कूड़े से मौत के बाद जागी मोदी सरकार: 300 करोड़ किये मंजूर

 

नयी दिल्ली। शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज कहा कि उनके मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार के लिए 300 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत कूड़े के संग्रहण, ढुलाई और भंडारण के लिए स्वचालित मशीनें, उपकरण और अन्य जरुरी चीजें खरीदी जाएंगी। इसके तहत विकेंद्रीकृत शोधन एवं नालों के बेहतर रखरखाव पर भी बल दिया जाएगा।
अभी हाल ही में गाजीपुर में कूड़े के अंबार का एक हिस्सा धंस जाने से दो मजदूरों की जान चली गयी । यह अंबार 15 मंजिला इमारत जितना हो गया है।पुरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों को इस योजना के तहत 100-100 करोड़ रुपये दिये जाएंगे ताकि वे 549 नये आधुनिक उपकरण खरीद पाएं।