मिसाइल मैन का 30 को रामेश्वरम में होगा अंतिम संस्कार

abdul_kalam_final_

नई दिल्ली। पूर्व प्रेसीडेंट और मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डा.एपीजे अब्दुल कलाम का पार्थिव शरीर उनके गृह शहर रामेश्वरम ले जाया जा रहा है। रामेश्वरम में उनका अंतिम सस्कार कल यानि 30 जुलाई को होगा। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर रामेश्वरम में अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा। मालूम होकि डा.कलाम के बड़े भाई जोकि 99 वर्ष के हैं उनकी भी तबियत ठीक नहीं बतायी जा रही है।पूर्व प्रेसीडेंट अब्दुल कलाम का पार्थिव शरीर लेकर गुवाहाटी से विशेष विमान दिल्ली पहुंचा जहां प्रेसीडेंट प्रणव मुखर्जी, डिप्टी प्रेसीडेंट हामिद अंसारी, पीएम नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पार्णिकर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत कई लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सेना के जवानों द्वारा उनका शव दिल्ली के निवास पर आमजनता के लिए रखा गया है। डा. कलाम के निवास पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, मुलायम सिंह यादव, राहुल गांधी, सीएम अखिलेश यादव, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा सहित कई दिग्ग्गज पहुंचे। डॉ. कलाम का पार्थिव शरीर 30 जुलाई को सेना के विशेष विमान के जरिए दिल्ली से रामेश्वरम ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। गवर्नर शंगमुखनाथ भी दिल्ली आएंगे।