मोदी के मंत्री के अटपटे बोल: बीजेपी परेशान

 

 

नई दिल्ली। केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अल्फोंस कन्नाथनम ने पेट्रोल और डीजल की कीमत से त्रस्त लोगों पर बेतुका बयान देते हुए उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल खरीदने वाले लोग भूखे नहीं मर रहे हैं। पेट्रोलियम उत्पादों से मिलने वाला पैसा गरीबों के कल्याण के लिए निवेश किया जाएगा यह फैसला सरकार ने सोच समझकर लिया है। आपको बता दें कि 2012 के दौरान अक्सर कांग्रेस की दिग्गी राजा ऐसे ही बेतुके बयान देते हुए नजर आते रहे थे। जिसका खामियाजा पार्टी को 2014 में भुगतना पड़ा था। कन्नाथनम ने कहा कि हम यहां गरीबों के कल्याण, हर गांव में बिजली व्यवस्था को सुनिश्चित कराने, मकान व शौचालय बनाने के लिए यहां हैं। इन कामों में काफी अधिक लागत की जरूरत होगी। इसलिए हम उन लोगों पर टैक्स लगाने जा रहे हैं जो इसका भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल कौन खरीदता है, जिसके पास कार, बाइक होगा निश्चित तौर पर वह भूखा तो नहीं होगा। जो इसका भुगतान कर सकता है उसे करना होगा। राज्यमंत्री ने कहा कि जो लोग पेट्रोल और डीजल खरीद रहे हैं उन्हें टैक्स देना ही होगा। इसके अलावा उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि यूपीए के कार्यकाल में जो भी पैसा सरकार को मिला, मंत्रियों ने खा लिया, चुरा लिया। सत्ताधारी पार्टी के लोग पचा गए।