कमल-केजरीवाल की मुलाकात: राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को साउथ सुपरस्टार कमल हासन से चेन्नई मुलाकात की. दोनों की इस मुलाकात को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि कमल हासन अपने राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. केजरीवाल और कमल हासन ने साझा प्रेस कांफ्रेंस भी की. इस दौरान कमल हासन ने कहा कि मेरे पिता के समय से ही यह घर राजनीतिक से जुड़ा रहा है. आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार और कम्यूनलिज्म से लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का यहां हमारे लिए सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि हमारी मुलाकात का मकसद सिर्फ भ्रष्टाचार और कम्यूनलिज्म के खिलाफ लड़ाई को लेकर चर्चा करना था. इस दौरान दोनों नेताओं ने मुलाकात को अच्छा बताया. हालांकि इस दौरान उन्होंने राजनीति में आने को लेकर कोई स्पष्ट घोषणा नहीं की. इस बीच केजरीवाल ने कहा कि करप्शन के खिलाफ साथ आना होगा. केजरीवाल ने कहा मैं कमल हासन के बड़ा फैन हूं। कमल हासन ने कहा- हम करप्शन के खिलाफ लडऩे के लिए एकजुट हुए हैं. मौजूदा हालातों के बारे में बात की. मेरे लिए यह सीखने की बात है. जो करप्शन के खिलाफ लड़ेगा