देश के प्रमुख जलाशयों की भंडारण क्षमता बढ़ी

 

नयी दिल्ली। देशभर के 91 प्रमुख जलाशयों का जलस्तर बढक़र अपनी कुल भंडारण क्षमता का 61 प्रतिशत हो गया है। यह पिछले हफ्ते 59 फीसदी था। सरकार ने आज बताया कि 14 सितंबर तक जल का भंडारण 92 .51 बिलियन क्यूबिक मीटर (बीसीएम) था। यह अब बढक़र 96.952 बीसीएम हो गया है। इन 91 जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता 157.799 बीसीएम है, जो देश की अनुमानित कुल जल संग्रहण क्षमता 253.388 बीसीएम का लगभग 62 प्रतिशत है। इन 91 जलाशयों में से 37 जलाशय ऐसे हैं जो 60 मेगावाट से अधिक की स्थापित क्षमता के साथ पनबिजली संबंधी लाभ देते हैं। राजस्थान, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में पिछले साल की तुलना में जल संग्रहण कम है। पिछले साल की तुलना में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के प्रमुख जलाशयों में जल संग्रहण बेहतर है।