शारजाह के सुलतान पहुंचे केरल: कार्यक्रमों में होंगे शरीक

 

तिरुवनंतपुरम। शारजाह के संप्रभु शासक सुल्तान बिन मोहम्मद अल-कासिमी पांच दिवसीय यात्रा पर आज केरल पहुंचे।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यहां हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की। विजयन ने पिछले साल अमीरात की यात्रा के दौरान उन्हें अपने राज्य में आने का न्योता दिया था। शारजाह के शासक का स्वागत करते हुए और उनके न्योते को अल-कासिमी के स्वीकार करने पर खुशी जताते हुए विजयन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वह केरल और शारजाह के बीच संबंधों को मजबूत बनाएंगे। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा, ‘‘केरल शारजाह के शासक और सुप्रीम काउन्सिल के सदस्य एच एच शेख डॉ. सुल्तान बिन मोहम्मद अल कासिमी का स्वागत करता है। पिछले साल की अपनी शारजाह यात्रा के दौरान गर्मजोशी भरे आतिथ्य और मलयाली जनता और केरल के बारे में अच्छी बातें कहने के लिये उन्हें अब भी याद करता हूं।’’ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अल-कासिमी राज्यपाल पी सदाशिवम से कल यहां राजभवन में मुलाकात करेंगे। वह राजभवन में मुख्यमंत्री और राज्य के कुछ और मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। विजयन तिरुवनंतपुरम के निकट प्रसिद्ध बीच रिसॉर्ट कोवलम में अल-कासिमी के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। मंगलवार को शारजाह के शासक राजभवन में कालीकट विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। वहां राज्यपाल उन्हें डि. लिट की मानद उपाधि देंगे। सूत्रों ने बताया कि अल-कासिमी 28 सितंबर को केरल से रवाना होंगे।