गेस्ट टीचरों की बल्ले-बल्ले: नौकरी होगी पक्की

 

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सरकारी स्कूलों के गेस्ट टीचर्स को नवरात्रि पर बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया कि दिल्ली के सभी गेस्ट टीचरों की नौकरी पक्की की जाएगी। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली कैबिनेट ने सभी गेस्ट टीचर्स को पक्का करने को मंजूरी दे दी है। सिसोदिया ने कहा कि अब दिल्ली सरकार विधानसभा में बिल लाएगी। उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर को विशेष सत्र बुलाकर इस बिल को पास कराएंगे। बता दें कि फिलहाल दिल्ली में 15,000 गेस्ट टीचर्स हैं। साथ ही यह आम आदमी पार्टी का चुनावी वादा था।
इसके साथ ही जब ससिोदयिा से स्कूलों के पास स्थति ठेकों को बंद कराने के बारे में पूछा गया तो वो बोले क िइसकी एक प्रक्रिया है और सरकार इन्हें बंद कराने की कोशशि कर रही है।