रामदेव की सलाह: चित्र नहीं चरित्र पूजो

 

जयपुर। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि चमक धमक से दूर रहने वाले ही साधु होते हैं, इसलिए चित्र की नहीं बल्कि चरित्र की पूजा करो। पतंजलि के एक कार्यक्रम में अलवर में योगगुरु रामदेव ने संवाददाताओं से कहा कि चमक धमक अपराधों में लिप्त रहने वाले और चमत्कार दिखाने वाले कभी साधु नहीं हो सकते, साधु हमेशा सादगी से रहता है उनका जीवन भी पांखड, दिखावे से दूर रहता है। इसलिए चित्र की नहीं चरित्र की पूजा करो। उन्होंने कहा कि संत जिसका चरित्र है वो पवित्र है, साधु के वस्त्र तो कोई भी धारण कर सकता है, रावण ने भी साधु के वस्त्र धारण किए थे उससे साधु तो नहीं हो गया।