बीएसपी नेता की हत्या के विरोध में समर्थकों का तांडव

 

इलाहाबाद। यूपी के इलाहाबाद में बीएसपी नेता राजेश यादव की सोमवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। बीएसपी नेता की हत्या से गुस्साए समर्थकों ने मंगलवार सुबह इलाहाबाद की सडक़ पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने यहां खड़ी एक रोडवेज की बस में आग लगा दी। गनीमत रही कि उस समय बस खाली थी।
भदोही के दुगुना गांव निवासी राजेश यादव 2017 में ज्ञानपुर विधानसभा सीट से बीएसपी के प्रत्याशी थे। इसके साथ ही वह बीएसपी ज्ञानपुर विधानसभा के प्रभारी भी थे। राजेश कंपनीबाग के पीछे हरितकुंज अपार्टमेंट में रहते थे।
सोमवार रात वह राज नर्सिंग होम के मालिक डॉ. मुकुल सिंह के साथ फॉच्र्युनर गाड़ी से इलाहाबाद के ताराचंद हॉस्टल गए थे। रात में लगभग 2:30 बजे किसी से हॉस्टल के बाहर राजेश का विवाद हो गया। जिसके बाद अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी। डॉ. मुकुल राजेश को आनन-फानन में एक प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।