रजनीश के हाथ आयी एसबीआई की कमान

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को रजनीश कुमार को देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(एसबीआई) का चेयरमैन बनाने की घोषणा की। कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमिटी ने रजनीश कुमार की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है। रजनीश का कार्यकाल 3 साल को होगा। 7 अक्टूबर से वह एसबीआई की कमान संभाल लेंगे।
कुमार अभी एसबीआई में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर हैं। वह प्रबेशनरी ऑफिसर के तौर पर बैंक के साथ जुड़े थे। मैनेजिंग डायरेक्टर बनने से पहले वह एसबीआई के विभिन्न विभागों में काम कर चुके हैं। 2015 से पहले वह कंपनी के मर्चेंट बैंकिंगश शाखा एसबीआई कैपिटल मार्केट्स के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर थे।
गौरतलब है कि एसबीआई की वर्तमान चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य का कार्यकाल 6 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है। अरुंधति ने 2013 के अक्टूबर में अपना कार्यकाल संभाला था। सरकार ने उनके कार्यकाल को पिछले साल एक साल के लिए बढ़ा दिया था। वह एसबीआई को लीड करने वाली पहली महिला थीं।