गुजरात में राहुल: मंदिर-मंदिर द्वारे-द्वारे

अहमदाबाद। विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी फुल ऐक्शन में हैं। पार्टी को जीत दिलाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। राहुल ने हाल के तीन दिवसीय गुजरात दौरे में किसानों, कारोबारियों और समाजिक संगठनों को लुभाने के लिए द्वारका समेत कई मंदिरों में पूजा की। कुछ दिन बाद वह फिर से गुजरात दौरे पर जाने वाले हैं। इस दौरे में भी वह कई मंदिरों में पूजा करेंगे। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राहुल गुजरात में काफी सक्रिय हैं। एक बार फिर से वह 9-11 अक्टूबर तक गुजरात दौरे पर जाने वाले हैं। इस दौरे में भी वह सेंट्रल गुजरात के कई महत्वपूर्ण जगहों का दौरा करेंगे और धर्मस्थलों पर मत्था टेकेंगे। राहुल गांधी 9 अक्टूबर से हाथीजन से यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं। यहां से राहुल खेड़ा जिले में अमूल प्लांट के कर्मचारियों से मुलाकात करूंगा। इसी दिन नादियाड में वह संतरामपुर मंदिर भी जाएंगे। इसके अलावा राहुल सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्मस्थान कर्मसाड की यात्रा करेंगे। राहुल खेड़ा, आणंद और वडोदरा जिले की भी यात्रा करेंगे। 10 अक्टूबर को राहुल वडोदरा में बाबासाहेब आंबेडकर की संकल्प भूमि भी जाएंगे। वह आशा कार्यकर्ताओं, किसानों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह वडेली, छोटा उदेपुर में आम लोगों को संबोधित भी करेंगे। 11 अक्टूबर को दाहोद में वह अनुसूचित जनजाति के छात्रों के साथ बैठक करेंगे। दाहोद में राहुल कबीर मंदिर भी जाएंगे।