अब राजधानी जम्मू से चलेगी सरकार

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर का सिविल सचिवालय यहां 27 अक्तूबर को बंद हो जाएगा और साल में दो बार होने वाले ‘दरबार मूव’ परंपरा के तहत छह नवंबर को शीतकालीन राजधानी जम्मू में खुल जाएगा।
महाराजा गुलाब सिंह ने 1872 में यह परंपरा शुरू की थी।इस परंपरा के तहत प्रदेश सरकार का कामकाज गर्मियों में छह महीने तक श्रीनगर से चलता है और बाकी छह महीने जम्मू से कामकाज होता है।एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सिविल सचिवालय और दरबार मूव के तहत अन्य दफ्तर 27 अक्तूबर को श्रीनगर में बंद हो जाएंगे और छह नवंबर को जम्मू में खुल जाएंगे।’’ सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिन सरकारी दफ्तरों में पांच कार्यदिवस का सप्ताह होता है वे 27 अक्तूबर को बंद हो जाएंगे और सप्ताह में छह दिन काम करने वाले कार्यालय ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में 28 अक्तूबर को बंद हो जाएंगे।