मेट्रो किराये पर बिफरी आप: सत्याग्रह करेगी

 

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कहा कि वह दिल्ली मेट्रो किराए में वृद्धि के खिलाफ बुधवार से मेट्रो किराया सत्याग्रह शुरू करेगी। आप की अगुआई वाली दिल्ली सरकार के कड़े विरोध के बावजूद मंगलवार से किराए में वृद्धि हुई है। दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि किराया वृद्धि से ओला और ऊबर जैसी कैब एग्रीगेटर्स को फायदा होगा, जिनकी सेवाएं मेट्रो से सस्ती होंगी। राय ने कहाकि स्वयंसेवक शहर के सभी मेट्रो स्टेशनों पर बुधवार शाम 4 बजे विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे। यह गुरुवार को भी जारी रहेगा और शुक्रवार दोपहर 12 बजे पार्टी कार्यकर्ता निर्माण भवन स्थित केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय का घेराव करेंगे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा था कि किराया वृद्धि कैब सेवा मुहैया कराने वाली कंपनियों को फायदा पहुंचाने की एक साजिश है।