योगी का तोहफा: फ्री में पढ़ेंगी बेटियां

लखनऊ। देवी अहिल्याबाई योजना के तहत स्नातक तक बेटियों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी। योजना की दिशा व दशा पर सरकार काम कर रही है। इससे प्रदेश की लाखों छात्राएं लाभान्वित होंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को इंदिरागांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में योजना के बारे में बताया। वह अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के मौके पर आयोजित बेटी पढ़ाओ, रोशनी बढ़ाओ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार बेटियों के विकास के लिए हर दिशा में काम कर रही है। चाहे वह शिक्षा हो या सुरक्षा। सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है बेटियों का पढ़ाना। जब बेटियों को बेहतर शिक्षा मिलेगी तभी वह आगे बढ़ेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की योजना चल रही है। पिछली प्रदेश सरकार ने इस योजना का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से नहीं किया था। हाल में ही हाथरस में तीसरी बेटी के जन्म लेने पर उसे मार दिया गया था। इस घटना पर मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं झकझोर देती हैं। आज भी महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बेटियां हर क्षेत्र में बाजी मार रही हैं। इसी साल यूपी बोर्ड के रिजल्ट में 147 टॉपर में 99 छात्राएं थी। इससे साफ है कि बेटियां आगे निकल रही हैं। कौशल विकास मिशन के तहत छह लाख प्रशिक्षित किए गए लोगों में 50 फीसदी संख्या महिलाओं की है।