योगी के निशाने पर अफसर: एक बर्खास्त तो दूसरा सस्पेंड

 

 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भ्रष्ट अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई के अभियान के तहत मेरठ के अपर आयुक्त रणधीर सिंह दुहन को बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने इसके अलावा गौतमबुद्धनगर के एडीएम वित्त एवं राजस्व घनश्याम सिंह को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने यह कार्रवाई सोमवार को की और तुरंत आदेश जारी कर दिए गए। सात महीने के कार्यकाल में इसे सीएम योगी की अब तक की सबसे कड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। हालांकि सीएम ने पहले भी विभिन्न मामलों में कई अधिकारियों को निलंबित किया है, लेकिन किसी पीसीएस अधिकारी को बर्खास्त करने का चार साल में यह पहला मामला है।
नियुक्ति व कार्मिक विभाग के सूत्रों के मुताबिक, रणधीर सिंह दुहन ने शामली में एडीएम रहते शत्रु संपत्ति की करीब 27 एकड़ जमीन बगैर किसी अधिकार के नियमों को दरकिनार करते हुए नीलाम कर दी जबकि शत्रु संपत्ति नीलाम करने पर साल 2006 से ही रोक लगी है। दुहन ने यह काम वर्ष 2012-13 में किया। शिकायत होने पर सहारनपुर के तत्कालीन कमिश्नर तनवीर जफर अली ने इसकी जांच की और उन पर आरोप प्रमाणित हुए। कार्रवाई की संस्तुति के साथ रिपोर्ट सरकार को भेजी गई और सीएम ने उन्हें बर्खास्त करने का फैसला ले लिया। दुहन 1991 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं।