राजब्बर का एलान: 8 नवंबर को कांग्रेस मनायेगी ब्लैक डे

 

लखनऊ। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जनमानस के मुद्दों को लेकर जिस प्रकार आगे बढ़ रहे हैं परिणामस्वरूप गुजरात में सभी समुदाय के लोग राहुल के साथ सहयोग के लिए आगे बढ़ रहे हैं। कंाग्रेस पार्टी जनमानस की चिंताओं के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ी है।
हमारे देश के प्रधानमंत्री ने किसी भी तरह की परवाह न करते हुए देश की गरिमा और पदों की गरिमा को न देखते हुए विगत 08नवम्बर 2017 को सायं 8 बजे एक ऐलान/फरमान जारी किया था कि 12बजे के बाद एक हजार और पांच सौ के नोट कागज के टुकड़े हो जायेंगे। ऐसा फरमान किसी भी देश के प्रधानमंत्री ने आज तक जारी नहीं किया। यह आरबीआई का काम था, आरबीआई के गर्वनर, वित्त मंत्री, तमाम मंत्रियों को भी जब तक पीएम ने टीवी पर मन की बात नहीं कर ली किसी को भी बाहर नहीं निकलने दिया। उन्होने गोवा में रोकर और बहुत ही भावुक होकर देश की जनता से कहा था कि 50 दिन का समय दीजिए देश के अंदर आर्थिक बदलाव आयेगा और उसका लाभ जनमानस को मिलेगा। देश और दुनिया के जाने-माने अर्थशास्त्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि जो नोटबन्दी कर रहे हैं 2 प्रतिशत जीडीपी ग्रोथ रूक जायेगी उस समय भाजपा के नेताओं ने उस पर तमाम टिप्पणियां की थीं। एक वर्ष पूरा भी नहीं हुआ 2 प्रतिशत से कुछ अधिक जीडीपी ग्रोथ नीचे आ गया और अर्थ व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी। 50 दिन का समय प्रधानमंत्री ने मांगा था लेकिन जिस प्रकार नोटबन्दी का प्रभाव पड़ा कि बेटियों की शादी रूक गयी, किसान को न खाद, न बीज और बैंक ने पैसा न होकर कर्ज भी देने से मना कर दिया। आज जब बुआई का समय है नहरों में पानी होना चाहिए किन्तु नहरों में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। देश बुरी अर्थव्यवस्था के दौर से गुजर रहा है। नौकरियां खत्म हो गयीं और कोई भी निवेश नहीं हो रहा है। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजबब्बर, सांसद ने आज कहा है कि नोटबन्दी से देश की अर्थव्यवस्था को हुए व्यापक नुकसान, बढ़ती बेरोजगारी, नोटबन्दी के दौरान आम जनता द्वारा दी गयी कुर्बानी, विकास के ठप हो जाने तथा किसानों को हो रही परेशानियों को लेकर नोटबन्दी के एक वर्ष पूरा होने पर कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में आगामी 08नवम्बर को ‘‘काला दिवस’’ मनायेगी।