एमपी-एमएलए के नखरों से परेशान सीएम योगी

 

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ आजकल अपने एमपी और एमएलए से परेशान हैं। कोई इस्तीफे की धमकी दे रहा है तो कोई अधिकारी से टकराने के बाद उसे बर्खास्त करने की मांग पर अड़ा है। देखा जाये तो योगी को सरकार चलाने में खुद उसके संगी-साथी ही रोड़े अटका रहे हैं। ताजा मामला है रायबरेली के एमएलए मयंकेश्वर सिंह और बाराबंकी की एमपी प्रियंका रावत का है। रायबरेली के विधायक श्री सिंह जहां अपनी अनदेखी का आरोप लगाकर पार्टी और योगी पर दबाव बना रहे हैं वहीं सांसद प्रियंका रावत अपने ही जिले के डीएम पर भ्रष्टïाचार का आरोप लगाकर उसको बर्खास्त करने की मांग पर डटी हैं। ताजा मामलों से योगी भी हैरान हैं मगर अभी इस मामले में उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया है। जानकारी के अनुसार सांसद प्रियंका रावत केवल मौखिक रूप से डीएम पर करेप्ट होने का आरोप लगा रही हैं लेकिन कोई साक्ष्य नहीं दे पा रही हैं वहीं डीएम का पक्ष कहता है कि सांसद निधि का प्रयोग नियमानुसार होगा उसका कोई मनमाना प्रयोग नहीं कर सकता। बहरहाल इन दोनेा के अलावा कई और बागी हैं जो समय-समय पर योगी को परेशान कर रहे हैं।