जियो ने रोक दिया नये फोन का उत्पादन

 

 

बिजनेस डेस्क। भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने अपना 4जी फीचर फोन धूमधाम से लॉन्च किया और उसे इसके हिसाब से रेस्पॉन्स भी मिला। लेकिन अब खबर है कि कम्पनी ने अपने इस मशहूर फोन का प्रॉडक्शन रोक दिया है।
फैक्टर डेली पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो ने अपने फीचर फोन का प्रॉडक्शन रोक दिया है और एक ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, इसके साथ कम्पैटिबल ऐप्स की संख्या बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन लोग जियोफोन के लिए खास वर्जन तैयार कर रहे हैं। यह भी लिखा गया है कि जियो गूगल और फेसबुक के साथ मिलकर उनके ऐप्स के कम्पैटिबल वर्जन बनाने पर काम कर रही है। कम्पनी ने गूगल से ऐंड्रॉयड की रॉयल्टी राशि कम करने की भी गुजारिश की है। जियोफोन में फेसबुक, वॉट्सऐप जैसे दूसरे मशहूर ऐप काम नहीं करते। फिलहाल जियोफोन सिर्फ जियो के ऐप्स को सपॉर्ट करता है जैसे, जियोचैट, जियोटीवी, जियो सिनेमा वगैरह।रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि कम्पनी का टारगेट हर हफ्ते 50 लाख जियोफोन बनाने का था। एक करीबी सूत्र ने बताया, ऐसा नहीं है कि टारगेट बदल रहा है… लेकिन मोबाइल फोन्स में सीमित सामग्री उपलब्ध करवाना काम नहीं कर पाता। यह पहले भी लोगों को स्वीकार नहीं था, आगे भी नहीं होगा।