राहुल की अमेठी में भी दोस्ती से अखिलेश ने की तौबा

 

आशुतोष मिश्र, अमेठी। यूपी में विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच खूब छनी। दोनों ने यूपी चुनावी तालमेल भी किया और चुनाव लड़ा। नतीजे के बाद सपा ने अपनी राह अलग कर ली। गुजरात चुनाव में भी सपा ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। इधर यूपी में फिर से चुनावी मौसम है और इस बार चुनाव है स्थानीय निकाय का। स्थानीय निकाय के चुनाव में सपा ने इस बार राहुल गांधी के साथ अपनी दोस्ती का भी ख्याल नहीं रखा। सपा चीफ अखिलेश यादव ने अमेठी संसदीय क्षेत्र जहां से खुद राहुल गांधी सांसद हैं उनके क्षेत्र में आने वाली नगर पालिका और नगर पंचायत के उम्मीदवारों का आज एलान कर दिया। लोग भी काफी हैरत में हैं कि सैकड़ों सीटों पर अगर चुनाव हो रहा है तो अगर इन सीटों पर अखिलेश अपने उम्मीदवार न उतारते तो कुछ ज्यादा बन बिगड़ नहीं जाता है। मगर इसी को वक्त का तकाजा कहते हैं कि समय के साथ लोग किस तरह राजनीति में पलटी मारते हैं। सपा ने अमेठी की जायस, गौरीगंज, मुसाफिरखाना और अमेठी नगर पंचायत के लिए उम्मीदवारों का नाम तय कर दिया।