सीएम योगी ने एनटीपीसी के घायलों का लिया हाल

 

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यहां विभिन्न अस्पतालों का भ्रमण कर ऊंचाहार के एनटीपीसी संयंत्र में हुए हादसे में घायल श्रमिकों के उपचार के सम्बन्ध में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक अस्पताल में घायल श्रमिकों का हाल पूछा और उनके समुचित उपचार के लिए डॉक्टरों को निर्देश भी दिए।प्रवक्ता के मुताबिक मॉरिशस यात्रा से वापसी के बाद लखनऊ हवाईअड्डा पहुंचते ही मुख्यमंत्री सीधे एसजीपीजीआई गये जहां उन्होंने इलाज के लिए भर्ती घायल श्रमिकों के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की।योगी इसके बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय तथा केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर गए। इन अस्पतालों में भी दुर्घटना में घायल हुए श्रमिकों का इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री ने एनटीपीसी के अधिकारियों से भी बातचीत की।रायबरेली के ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) के पावर प्लांट में बुधवार को हुई दुर्घटना में कई श्रमिकों की मृत्यु हो गई थी तथा बड़ी संख्या में श्रमिक घायल हो गए थे।