खोजी पत्रकारिता को बढ़ावा देगा लंकेश ट्रस्ट

 

बेंगलुरू। दिवंगत पत्रकार गौरी लंकेश की याद में एक ट्रस्ट बनाया गया है जो विकास एवं खोजी पत्रकारिता को बढावा देगा।
गौरी मेमोरियल ट्रस्ट की यहां सोमवार को शुरूआत हुयी। इस मौके पर एक वेबसाइट की शुरूआत की गयी। पहले यह तय किया गया था कि ‘‘गौरी लंकेश पत्रिके’’ का प्रकाशन किया जाएगा। लेकिन परिवार ने समाचार पत्र के लिए इस नाम के इस्तेमाल पर आपत्ति जतायी थी।एक ट्रस्टी वी एस श्रीधर ने एजेंसी से कहा कि ट्रस्ट ‘‘गौरी लंकेश पत्रिके’’ के सुचारू प्रकाशन के लिए मदद करेगा।ट्रस्ट एक राष्ट्रीय पुरस्कार भी शुरू करेगा। इसके साथ ही पत्रकारों को फेलोशिप भी दी जाएगी।उन्होंने कहा कि हमारा प्रमुख मकसद प्रकाशन को शुरू करना है, अगर पुराने नाम से शुरू नहीं हो सके तो नए नाम से प्रकाशन शुरू किया जाएगा।मशहूर स्वतंत्रता सेनानी एच एस दोरेस्वामी ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं जबकि सदस्यों में तीस्ता सीतलवाड़ और सिद्धार्थ वरदराजन शामिल हैं।