मोदी बोले: जो दुख में काम नहीं आया उसे माफ न करें

अहमदाबाद। गुजरात में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है और वहां के चुनावी मैदान में उतरी पार्टियां लगातार वोटरों को लुभाने के लिए विरोधियों को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बनासकांठा रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग गुजरात चुनाव की भविष्यवाणियां कर रहे हैं वह यहां की भीड़ देखें। उन्होंने कहा कि जहां तक उनकी नजऱ पहुंच रही है चारों तरफ भीड़ ही भीड़ नजऱ आ रही है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बाढ़ के वक्त कांग्रेस नेता बेंगलुरु में मौज ले रहे थे। उन्होंने कहा कि जो दुख में काम ना आए उसे कभी भी माफ मत करना। गौरतलब है कि गुजरात के पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है और 89 सीटों के लिए वोटिंग 9 दिसंबर को होगी जबकि बाकी 93 सीटों के लिए 44 दिसंबर को वोटिंग होगी। तो वहीं गुजरात विधानसभा का चुनाव हिमाचल विधानसभा चुनाव के साथ ही 18 दिसंबर को आएगा।