यासिन मलिक हिरासत में: जुलूस निकालने की कोशिश

 

श्रीनगर। जेकेएलएफ अध्यक्ष मोहम्मद यासिन मलिक को आज तब हिरासत में ले लिया जब उन्होंने कश्मीर में कथित मानवाधिकारों के खिलाफ यहां संयुक्त राष्ट्र के एक स्थानीय कार्यालय की ओर जुलूस निकालने की कोशिश की ।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मलिक यहां लाल चौक सिटी सेंटर के निकट पहुंचे और सोनोवर स्थित भारत एवं पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य प्रेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) के कार्यालय की ओर मार्च करने की कोशिश की।उन्होंने कहा कि पुलिस ने मार्च को विफल करते हुए मलिक को हिरासत में लिया और उन्हें कोठी बाग थाने ले गए।अलगाववादियों ने गुरूवार को लोगों से बंद रखने और मानवाधिकार के सरासर उल्लंघन के खिलाफ यूएनएमओजीआईपी के कार्यालय की ओर मार्च करने का आह्वान किया था।ज्वाइंट रेसिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) के बैनर तले अलगाववादियों ने एक बयान में कहा कि 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकारों के उल्लंघनों के खिलाफ कश्मीर में पूर्ण बंद रहेगा ।